Advertisment

MP : SC-ST विधायकों की स्थिति कुत्ते जैसी: बरैया, CM यादव बोले कांग्रेस सिर्फ बोलती है,कुछ करती नहीं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में प्रगति प्लेटफॉर्म को सुशासन का मॉडल बताया। 108 परियोजनाएं पूरी, 101 पर कार्य जारी, आधुनिक तकनीक से तेज हुआ विकास कार्य।

author-image
Sourabh Pal

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है...SC/ST के विधायकों-सांसदों के हालातों की तुलना उन्होंने ‘कुत्ते’ से की है... ये बयान भोपाल में कांग्रेस की ‘डिक्लेरेशन-2’ ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक के दौरान दिया... जहां मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई नेता मौजूद थे... विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि... “बाबा साहब ने कहा था... कि जॉइंट इलेक्टोरल में प्रवेश करने के बाद हमारे जनप्रतिनिधि कैसे हो जाएंगे, जैसे कुत्ते के मुंह पर बंधी पट्टी... काटने की बात छोड़िए, वो कुत्ता भौंक भी नहीं पाएगा... उन्होंने जॉइंट इलेक्टोरल सिस्टम को SC/ST समुदाय की समस्या की वजह बताया... और सेपरेट इलेक्टोरल की मांग की, ताकि बाबा साहब अंबेडकर का सपना पूरा हो सके... भोपाल: सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान फूलसिंह बरैया के बयान पर किया पलटवार 'कांग्रेस सिर्फ बोलती है, करती कुछ नहीं' 'उनके दल का मामला, हम टिप्पणी नहीं करेंगे' हमारे दल में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व: सीएम द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया: सीएम SC-ST मुद्दा कांग्रेस के अंदर का है: सीएम

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें