Advertisment

MP News : Bhopal में CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 'वीर बाल की शहादत के बारे में पढ़ेंगे छात्र'....

भोपाल में CM डॉ. मोहन यादव ने एलान किया कि ‘वीर बाल’ की शहादत को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बिना नाम लिए नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ गुलाब लगाकर बाल दिवस नहीं मनाया जा सकता।

author-image
Sourabh Pal

भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के छात्र ‘वीर बाल’ की शहादत के बारे में पढ़ेंगे और उनकी कुर्बानी को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। सीएम ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीर बालों की गाथा नई पीढ़ी तक पहुंचाना बेहद जरूरी है, ताकि बच्चों में राष्ट्रभक्ति और इतिहास की सही समझ विकसित हो सके।अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केवल गुलाब लगाकर बाल दिवस मनाने या याद करने से बच्चों के प्रति जिम्मेदारी पूरी नहीं होती। सीएम ने जोर देते हुए कहा कि बाल दिवस का सही अर्थ है बच्चों को अपने इतिहास, संस्कृति और बलिदान की कहानियों से जोड़ना।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस ऐलान को शिक्षा और सांस्कृतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, जो आने वाले समय में प्रदेश की शिक्षा नीति में बड़ा बदलाव ला सकता है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें