Advertisment

आज का मुद्दा: 'चूहे' खा गए धान... 'करोड़ों' पर घमासान! अधिकारियों का दावा – चूहे दोषी

सरकारी गोदामों से धान गायब होने के मामले में करोड़ों रुपये के नुकसान पर विवाद खड़ा हो गया है। अधिकारियों का दावा है कि धान चूहों द्वारा खा लिया गया, जबकि विपक्ष और विशेषज्ञ इस तर्क पर सवाल उठा रहे हैं।

author-image
Sourabh Pal

प्रदेश भर में किसान धान बेचने के लिए घंटों लाइनों में लग रहे हैं..लेकिन कवर्धा जिले के धान खरीदी केंद्रों से धान नहीं, घोटाले की गूंज आ रही है..2024-25 में हुई धान खरीदी में कवर्धा के बाजार चारभाठा और बघर्रा केंद्रों से 26 हजार क्विंटल धान गायब मिला है..सबसे बड़ा शॉर्टेज बाजार चारभाठा केंद्र में मिला..जहां से 22 हजार क्विंटल धान गायब है..जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है..मामला सामने आते ही जिम्मेदारी तय करने के बजाय अधिकारियों ने नए बहाने गढ़ने शुरू कर दिए..जिम्मेदारों ने यहां तक कह दिया गया कि धान चूहे, दीमक और कीड़े-मकोड़े खा गए.. सिस्टम में चूहे अब सिर्फ गोदामों में नहीं..फाइलों में भी घुस चुके हैं..जब भी कोई बड़ा घोटाला सामने आता है..कभी चूहे शराब पी जाते हैं..तो कभी सरकारी फाइलें दीमक खा जाती हैं..अब कवर्धा में 7 करोड़ का धान चूहे खा गए..इस दावे ने सियासी तपिश बढ़ा दी है..भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि गृहमंत्री के क्षेत्र में 7 करोड़ का धान चूहा खा गए..उन्होंने आरोप लगाया कि चूहों के रूप में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चोरी की होगी..वही बीजेपी विधायक सुनील सोनी ने कहा कि बेवजह आरोप लगाने की भूमिका कांग्रेस को बदलनी चाहिए..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें