Advertisment

छत्तीसगढ़ आज का मुद्दा : अपना-अपना प्रशासन... सुशासन बनाम कुशासन...

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार के 2 साल पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, बयानबाजी के साथ पोस्टर, मीम और कार्टून का युद्ध भी तेज। कांग्रेस सरकार पर हमलावर है... वहीं बीजेपी खारिज कर रही है...

author-image
Sourabh Pal

छत्तीसगढ़ की राजनीति में सिर्फ तंज नहीं मीम्स और कार्टून भी हथियार बन गए हैं... बीजेपी सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे पोस्टर शेयर करती आई है...  जो साय सरकार और पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना करते हो... इसी बीच छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं... जिसे लेकर अब राजनीति में फिर कार्टून पोस्टर की एंट्री हो गई है... बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कार्टून सीरीज़ जारी कर.. कांग्रेस शासन और मौजूदा सरकार की तुलना कर दी... एक तरफ “विष्णु का सुशासन” तो दूसरी तरफ “कांग्रेस का कुशासन” दिखाया... इसी के साथ कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया... और सरकार की नाकामियां गिनाई...  पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि.. किसान से लेकर युवा तक सभी परेशान हैं.. बिजली बिल, पेड़ कटाई और खनिज संसाधनों के प्राइवेटाइजेशन ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है...

Advertisment
Chhattisgarh cgnews Deepak Baij cg pcc chief Deepak baij Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ न्यूज CG CM Vishnu Deo Sai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें