Advertisment

प्री-वेडिंग शूट पर पूरी तरह बैन... छत्तीसगढ़ में साहू समाज ने लगाई रोक

छत्तीसगढ़ में साहू समाज ने बड़ा समाज सुधार कदम उठाया है। प्रदेश साहू संघ की बैठक में प्री-वेडिंग शूट पर पूर्ण प्रतिबंध और शादियों व सामाजिक आयोजनों में फिजूलखर्ची व दिखावे पर रोक लगाने का फैसला लिया गया।

author-image
Sourabh Pal

बात करते हैं छत्तीसगढ़ की...जहां साहू समाज ने ...समाज सुधार की दिशा में एक अहम और निर्णायक फैसला लिया है... प्रदेश साहू संघ की बैठक में फैसला लिया गया कि अब साहू समाज में प्री-वेडिंग शूट पर पूरी तरह से बैन रहेगा... इसके साथ ही शादियों और अन्य सामाजिक आयोजनों में बढ़ती फिजूलखर्ची और दिखावे के चलन पर भी रोक लगाने का फैसला किया गया...समाज का मानना है कि ऐसे खर्चीले और दिखावटी चलन समाज को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करते हैं...संघ के पदाधिकारी प्रदीप साहू का कहना है कि फैसला समाजहित को ध्यान में रखकर लिया गया है... और जो परंपराएं समाज को कमजोर करती हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा...

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें