छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने की सबसे बड़ी जंग जारी है..डबल इंजन सरकार के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक लाल आतंक का नामोनिशान मिटा देंगे..जी हां जैसे-जैसे नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन करीब आ रही है..नक्सलियों के सरेंडर की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है..बड़े नेताओं के साथ वो कैडर भी मुख्यधारा में लौट रहे हैं..जिन्होंने सालों तक जंगलों में हथियार के सहारे आतंक की कहानी लिखी..अब राज्य सरकार का दावा है कि नक्सलियों पर दबाव रिकॉर्ड स्तर पर है..पिछले महीनों में कई टॉप कैडर ढेर हुए तो कई संगठन सरेंडर की तरफ बढ़ रहे हैं..मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिर दोहराया है कि जवान मजबूती से लड़ रहे हैं और नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर है..सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म कर देंगे और ये संकल्प पूरा होकर रहेगा..
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें