Advertisment

किसानों के हित में केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब MSP पर होगी दलहन तिलहन की खरीदी

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत दी है। खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 से तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद MSP पर होगी, जिससे दलहन-तिलहन किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

author-image
Sourabh Pal

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। अब राज्य के किसानों से तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी। यह व्यवस्था खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 से लागू होगी। इस निर्णय से खासतौर पर दलहन और तिलहन की खेती करने वाले किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा। इस फैसले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि MSP पर दलहन-तिलहन की खरीद से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और खेती के प्रति भरोसा मजबूत होगा। मुख्यमंत्री ने इसे किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि इस फैसले से दलहन और तिलहन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। 

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें