Advertisment

Aaj Ka Mudda : अवैध धान का लगा अंबार... अन्नदाता पर फिर आर-पार...

छत्तीसगढ़ के किसान धान कटोरा योजना में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ऑनलाइन टोकन और बारदाना की कमी से किसान अपनी फसल बेचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी बीच सूरजपुर में कार्रवाई के दौरान एक निजी राइस मिल से करोड़ों रुपये मूल्य का धान जब्त किया गया।

author-image
Sourabh Pal

धान का कटोरा..छत्तीसगढ़..लेकिन आज उसी कटोरे में अन्नदाता परेशान नजर आ रहा है..कहीं ऑनलाइन टोकन नहीं मिल रहा तो कहीं बारदाना नहीं है..किसान अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है..तो दूसरी तरफ..सरकार के तमाम दावों के बीच राइस मिलों से करोड़ों की अवैध धान जब्त हो रही है..सूरजपुर की कार्रवाई इस हकीकत का जीता जागता सबूत है..जहां एक निजी राइस मिल से 9 करोड़ 16 लाख रुपए का 29 हजार 574 क्विंटल धान जब्त हुआ..कांग्रेस शुरू से ही धान खरीदी पर सवाल उठा रही थी..सूरजपुर की जब्ती के बाद उसको सरकार को घेरने का एक और बड़ा मुद्दा मिल गया है..

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें