Advertisment

Aaj Ka Mudda : किसान की धान...सियासी सामान...

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी विवादों में फंसी, धीमी प्रक्रिया, तकनीकी खराबी और कम कोटा से किसानों की परेशानी बढ़ी। सरकार और विपक्ष परस्पर दोषारोपण में व्यस्त, किसानों की सुनवाई अनिश्चित। लेकिन सवाल यही कि इस जंग के बीच किसान की सुनवाई कब होगी?

author-image
Sourabh Pal

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी - किसानों के लिए सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं.. बल्कि सालभर की मेहनत का फल है... लेकिन इस बार शुरुआत से ही विवादों में घिरा रहा... शिकायतों और सियासी टकराव की आग में किसानों का त्यौहार झुलस रहा है...धीमी खरीदी, तकनीकी खराबी और कम कोटा किसानों की चिंता बढ़ा रहे हैं… सरकार-विपक्ष एक-दूसरे पर जिम्मेदारी मढ़ने में जुटे हैं... लेकिन सवाल यही कि इस जंग के बीच किसान की सुनवाई कब होगी?

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें