CG Weather: प्रदेश में शीतलहर और कड़ाके की ठंड, कई शहर 10° से नीचे, कवर्धा में ओस जमकर बनी बर्फ
छत्तीसगढ़ में शीतलहर तेज, तीन दिन का यलो अलर्ट जारी। सरगुजा, रायपुर, दुर्ग संभाग में ठिठुरन बढ़ी। अंबिकापुर 5.3°, दुर्ग 8.9°, जगदलपुर 9.9° दर्ज। कवर्धा के चिल्फीघाटी में 7° तक पारा गिरा और ओस की बूंदें बर्फ में बदलीं।