Advertisment

Sai Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, 23 जनवरी से लागू होगी कमिश्नर प्रणाली

छत्तीसगढ़ सरकार की साल की आखिरी कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले लिए गए। रायपुर में 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होगा, जिससे कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक और अपराध नियंत्रण को मजबूती मिलेगी।

author-image
Sourabh Pal

छत्तीसगढ़ सरकार ने साल की आखिरी कैबिनेट बैठक में प्रदेश के प्रशासन, कृषि, उद्योग, पुलिस व्यवस्था और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। यह बैठक विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें आम जनता से लेकर उद्योग और किसानों तक को राहत देने वाले निर्णयों पर सहमति बनी। कैबिनेट बैठक का सबसे बड़ा और अहम फैसला राजधानी रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने को लेकर लिया गया। मंत्रिपरिषद ने रायपुर महानगरीय पुलिस जिले में 23 जनवरी से कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है। इस व्यवस्था के लागू होने से कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और अपराधों पर नियंत्रण को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। प्रशासनिक स्तर पर इसे राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें