छत्तीसगढ़ में 2026 के जंबूरी को लेकर सियासी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस ने आयोजन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि BJP में गुटबाजी सामने आ रही है, जो जंबूरी की तैयारियों पर असर डाल रही है।वहीं, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पलटवार किया और कहा कि किसी तरह की तकरार नहीं है। उनका कहना था कि “जंबूरी की मेजबानी छत्तीसगढ़ को करनी है” और सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। बृजमोहन अग्रवाल ने भी प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसमें स्पष्ट किया गया कि किसी तरह के विवाद की कोई जगह नहीं है।कुछ दिनों पहले शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने भी बयान दिया था कि कार्यक्रम में राज्य सरकार का कोई दखल नहीं है और स्थगन का मुद्दा केवल अफवाह है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि जंबूरी स्थगित नहीं किया गया है। अब यह आयोजन बालोद में 9 से 13 जनवरी तक होगा, और इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें