Advertisment

आज का मुद्दा: 28 का बीजेपी प्लान, मिशन मोड ऑन, संगठन फिर बनेगा सबसे बड़ी ताकत

आज का मुद्दा बीजेपी की आगामी रणनीति है। पार्टी ने 28 तारीख को मिशन मोड में संगठन को सक्रिय करने का प्लान तैयार किया है। इस योजना के तहत स्थानीय और राज्य स्तरीय इकाइयों को मजबूत कर, पार्टी की व्यापक पहुंच और संगठनात्मक ताकत को बढ़ाया जाएगा।

author-image
Sourabh Pal

बीजेपी 2028 के चुनाव को लेकर पूरी तरह मिशन मोड में नजर आ रही है..संगठन को अपनी सबसे बड़ी ताकत मानते हुए पार्टी अनुशासन और विचार के सहारे आगे बढ़ने का दावा कर रही है..बीजेपी के लिए संगठन ही सबसे बड़ी शक्ति है..पार्टी न सिर्फ अपनी चुनौतियों से वाकिफ है, बल्कि कठिनाइयों को समय रहते दुरुस्त करने का दावा भी करती है..भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत के बीच के मामले को सुलझाना इसका उदाहरण माना जा सकता है..बीजेपी में विचार, रिचार्ज, अनुशासन और मजबूत संगठन ही राजनीति का मूल मंत्र रहा है..यही वजह है कि गलती होते ही संगठन सक्रिय हो जाता है और उसे तुरंत ठीक करने की कोशिश की जाती है..वहीं कांग्रेस बीजेपी की इन तैयारियों पर सवाल उठा रही है..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें