मकर संक्रांति के मौके पर मध्यप्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के किसी भी हिस्से में कोल्ड वेव या कोल्ड डे का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में दिन के समय तेज धूप खिली रहेगी, जिससे ठंड का असर कम महसूस होगा।हालांकि ग्वालियर और दतिया जैसे उत्तर भारत से सटे इलाकों में सुबह-शाम सर्दी का असर बना रह सकता है, लेकिन कोहरे का प्रभाव अब काफी हद तक कम हो गया है। दृश्यता सामान्य रहने की संभावना है।मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह ड्राई रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। ऐसे में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी और अन्य बाहरी गतिविधियों के लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल रहेगा। दिन में हल्की गर्मी और रात में सामान्य ठंड का अनुभव होगा।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us