केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले खुफिया इनपुट्स के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया। यह सुरक्षा बढ़ोतरी भोपाल और दिल्ली दोनों जगहों पर लागू की गई है... भोपाल में शिवराज सिंह चौहान के 74 बंगला स्थित बी-8 सरकारी आवास के चारों ओर पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगा दी है... आवास के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है... इसी तरह दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। शिवराज सिंह चौहान को पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की उच्च स्तरीय सुरक्षा प्राप्त है... केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश जारी कर उनकी सुरक्षा को और पुख्ता करने को कहा है.. सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए पूरी तरह सतर्क हैं...
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें