Advertisment

Bhopal: मोहन कैबिनेट के अहम फैसले,तवा नदी से पेयजल योजना को मिली मंजूरी..

भोपाल: मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंजूरी से तवा नदी से पेयजल योजना को हरी झंडी मिली। इस योजना से भोपाल समेत आसपास के जिलों में स्वच्छ और पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

author-image
Sourabh Pal

भोपालः मोहन कैबिनेट के अहम फैसले कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर पचमढ़ी के विकास नए सिरे होगा 9 टाइगर रिजर्व पर खर्च होंगे 390 करोड़ तवा नदी से पेयजल योजना को मंजूरी विदेशों में रोजगार नियोजन में मंजूरी विदेश रोजगार पर खर्च उठाएगी सरकार 1500 करोड़ कृषक योजना स्वीकृत पिछले 2-3 साल से माहौल बनाया उसका लाभ MP को मिलाःचैतन्य कश्यप

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें