Advertisment

भोपाल: अजीब 'शौक': महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराता, फिर खुद पहनकर सोता!

भोपाल के कोलार में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने वाला अनोखा चोर गिरफ्तार। भागते समय गिरे श्रमिक कार्ड से आरोपी दीपेश पकड़ा गया। मनोचिकित्सक इसे 'फेटिशिस्टिक व्यवहार' नामक मानसिक स्थिति बता रहे हैं, जिसमें काउंसलिंग और इलाज की सख्त जरूरत होती है।

author-image
Sourabh Pal

भोपाल के कोलार इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है.... जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई....आमतौर पर चोर पैसे या जेवर चुराते हैं, लेकिन यह चोर सिर्फ महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराता था.... और इतना ही नहीं, उन्हें पहनकर सोता भी था.... अमरनाथ कॉलोनी में हुई एक चोरी के दौरान आरोपी की किस्मत ने धोखा दे दिया—भागते वक्त उसका श्रमिक कार्ड वहीं गिर गया....जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो नजारा चौंकाने वाला था...आरोपी दीपेश अपने घर में सो रहा था और उसने वही अंडरगारमेंट्स पहन रखे थे, जो उसने चोरी किए थे। उसका यह वीडियो अब जांच का हिस्सा बन चुका है "लेकिन इस खबर का दूसरा पहलू बेहद गंभीर है। वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी का कहना है कि यह मामला साधारण चोरी का नहीं, बल्कि 'फेटिशिस्टिक व्यवहार' का है। यह एक मानसिक स्थिति है जहाँ व्यक्ति कपड़ों के प्रति असामान्य आकर्षण महसूस करता है और अपनी यौन-जिज्ञासा या दबे हुए आवेगों के कारण ऐसी हरकतें करता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे मामलों में आरोपी को सिर्फ जेल भेजना काफी नहीं है, बल्कि कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उसकी काउंसलिंग और इलाज भी बेहद जरूरी है, ताकि इस व्यवहार को सुधारा जा सके।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें