Advertisment

भोपाल का ईरानी डेरा: ‘धुरंधर’ जैसी कहानी, राजू ईरानी- काला ईरानी गुट में खींचतान

भोपाल का ईरानी डेरा एक बार फिर चर्चा में है। ‘धुरंधर’ जैसी कहानी के बीच राजू ईरानी और काला ईरानी गुटों में खींचतान सामने आई है, जिससे इलाके में तनाव और आपराधिक गतिविधियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

author-image
Sourabh Pal
एडिट

राजधानी भोपाल का ईरानी डेरा...जिसकी कहानी फिल्म धुरंधर जैसी नजर आ रही है...यहां हालात ल्यारी जैसे हैं...ईरानी डेरे में दो गुट आमने-सामने हैं...एक तरफ राजू ईरानी…तो दूसरी तरफ काला ईरानी का नेटवर्क…ड्रग्स- तस्करी को लेकर आपसी संघर्ष जारी है...दोनों गुट पुलिस को एक दूसरे के सुराग दे रहें हैं...इस बीच… राजू ईरानी का परिवार सामने आया…परिवार का कहना है ... कुछ लोगों की वजह से पूरा समुदाय बदनाम हो रहा है…राजू पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं…परिवार का दावा है कि- राजू का काम खेती-बाड़ी और प्रॉपर्टी से जुड़ा है...और उस पर कोई पुख्ता केस नहीं है…लेकिन पुलिस अलर्ट है…राजू ईरानी की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस जुटी हुई है…

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें