भोपाल में ईरानी डेरा चोरी और संगठित अपराध का सेफ हाउस बनकर सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 महंगी बाइक जब्त की हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि इस गैंग का नेटवर्क देश के 12 राज्यों तक फैला हुआ है। आरोपी भोपाल में छिपकर रहते थे और दूसरे राज्यों में जाकर वारदातों को अंजाम देते थे। खासतौर पर महाराष्ट्र और राजस्थान में इस गिरोह ने सबसे ज्यादा अपराध किए हैं। दिल्ली पुलिस पहले ही इस गिरोह से जुड़े बदमाशों का एनकाउंटर कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक ईरानी डेरे में आगे भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है। जब पुलिस हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची तो हालात तनावपूर्ण हो गए। महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पुलिस से झूमाझटकी की और कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान पुलिस ने 10 महिलाओं समेत कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थिति को देखते हुए निशातपुरा इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें