Advertisment

Bhopal: IAS Santosh Kumar Verma को कारण–बताओ नोटिस, 7 दिन में जवाब, वरना कार्रवाई होगी

भोपाल में IAS संतोष कुमार वर्मा के विवादित बयान को लेकर मचा बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। राज्य शासन ने बुधवार, 26 नवंबर को अधिकारी को आचरण और नियम उल्लंघन के आरोप में कारण-बताओ नोटिस (IAS Santosh Verma Show Cause Notice) जारी कर दिया है।

author-image
Sourabh Pal

भोपाल में IAS संतोष कुमार वर्मा के विवादित बयान को लेकर मचा बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। राज्य शासन ने बुधवार, 26 नवंबर को अधिकारी को आचरण और नियम उल्लंघन के आरोप में कारण-बताओ नोटिस (IAS Santosh Verma Show Cause Notice) जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार, संतोष वर्मा को 7 दिनों के भीतर जवाब देना होगा, अन्यथा सरकार एकतरफा कार्रवाई कर सकती है। यह विवाद तब भड़का जब संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम में आरक्षण और ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित टिप्पणी की, जिस पर सोशल और धार्मिक संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है।

Advertisment
MP news controversy MP IAS Santosh Verma MP IAS Santosh Verma Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें