भोपाल में हरियाली को बचाने के लिए मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने कड़ा और ऐतिहासिक फैसला सुनाया है
कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शहर में बिना अनुमति किसी भी पेड़ की कटाई नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं, पेड़ों की शिफ्टिंग पर भी फिलहाल पूरी तरह रोक लगा दी गई है। पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने अधिकारियों को फटकार लगाई और संबंधित विभागों को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया। इसके साथ ही भोजपुर–बैरसिया प्रोजेक्ट पर भी कोर्ट ने खास निगरानी रखने को कहा है, ताकि पेड़ों को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि को रोका जा सके। कोर्ट का यह फैसला न सिर्फ भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने वाला माना जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें