41 साल बाद भोपाल को मिली 'जहरीले कचरे' से मुक्ति! CM मोहन का बड़ा एलान, अब बनेगा भव्य स्मारक!
41 साल बाद भोपाल गैस त्रासदी स्थल यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री जहरीले कचरे से पूरी तरह मुक्त हो गया है। CM मोहन यादव ने निरीक्षण कर 85 एकड़ जमीन पर भव्य गैस त्रासदी स्मारक बनाने का एलान किया।