Bhopal : गैस त्रासदी को बीते 41 साल,वक़्त गुज़रा ज़ख्म आज ताज़ा,जिंदगी की जंग लड़ रहे सैकड़ों परिवार
भोपाल गैस त्रासदी को 41 साल बीत गए, लेकिन जख्म आज भी ताज़ा हैं। सैकड़ों परिवार जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी राहत की उम्मीद बनाए हुए हैं।