Advertisment

Ola-Uber की छुट्टी! आ गया 'Bharat Taxi' ऐप, मिलेगी सस्ती राइड और मेट्रो टिकट

Ola और Uber को टक्कर देने के लिए भारत में नया राइड-हेलिंग ऐप 'Bharat Taxi' लॉन्च हो गया है। इस ऐप के जरिए यात्रियों को सस्ती टैक्सी राइड्स के साथ-साथ मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा भी मिलेगी।

author-image
Sourabh Pal

क्या आप भी ऑफिस के टाइम पर ओला और उबर के बढ़ते किराये और बार-बार राइड कैंसिल होने से परेशान हैं? तो अब खुश हो जाइए, क्योंकि इनकी मनमानी पर लगाम लगाने के लिए मैदान में आ गया है नया देसी खिलाड़ी— 'Bharat Taxi'(भारत टैक्सी)। नए साल के साथ लॉन्च हुए इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको 'Surge Pricing'का सामना नहीं करना पड़ेगा। यानी चाहे बारिश हो या पीक आवर्स, आपको बढ़ी हुई कीमत नहीं देनी होगी। 1 लाख से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.8 की शानदार रेटिंग मिली है।" "सिर्फ सस्ती कैब ही नहीं, भारत टैक्सी ऐप आपको ऑटो, बाइक और यहाँ तक कि मेट्रो टिकट (Metro Ticket) बुक करने की सुविधा भी एक ही प्लेटफॉर्म पर देता है। सुरक्षा के लिहाज से इसे दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साथ जोड़ा गया है और इसमें 'ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट' का फीचर है, जिससे आपकी लाइव लोकेशन सीधे आपके परिवार तक पहुंचेगी। इसका इंटरफेस बेहद आसान है और यह हिंदी, अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है। तो अगर आप भी सस्ती और सुरक्षित यात्रा चाहते हैं, तो आज ही प्ले स्टोर से भारत टैक्सी डाउनलोड करें और ओला-उबर के झंझट को कहें बाय-बाय!"Bharat Taxi app launch

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें