Advertisment

Betul : ताप्ती के मायके को मिलेगा उसका असली नाम, सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ताप्ती नदी के उद्गम स्थल मुलताई का प्राचीन नाम ‘मूलतापी’ वापस देने की घोषणा की। साथ ही बैतूल में आदिवासी संग्रहालय और मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन का ऐलान किया गया।

author-image
Sourabh Pal

बैतूल जिले से एक खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ताप्ती नदी के उद्गम स्थल मुलताई को उसका मूल और प्राचीन नाम वापस देने की घोषणा की है। अब मुलताई को ‘मूलतापी’ के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा बैतूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की, जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बैतूल में आदिवासी संग्रहालय बनाने की भी घोषणा की। इस संग्रहालय के माध्यम से आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और इतिहास को संरक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही बैतूल में मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम को भी पूरा किया गया, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें