जगदलपुर समेत पूरे बस्तर क्षेत्र में नशे का नेटवर्क तेजी से फैलता नजर आ रहा है, जिससे बस्तर अब नशे का कॉरिडोर बनता जा रहा है। बीते एक साल में पुलिस ने करीब 3 करोड़ रुपये कीमत का गांजा जब्त किया है। इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 82 मामले दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान करीब ढाई करोड़ रुपये का चरस भी बरामद किया गया है। जांच में सामने आया है कि ओडिशा से लगातार चरस की तस्करी की जा रही थी, जिसे बस्तर के रास्ते आगे भेजा जाता था।बस्तर पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और नशे के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी हुई है। इसी के साथ पुलिस ने युवाओं से खास अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी तरह के अवैध कारोबार का हिस्सा न बनें। पुलिस का कहना है कि नशा न केवल भविष्य को बर्बाद करता है बल्कि पूरे समाज के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें