Advertisment

Barwani के राजपुर में दो पक्षों में हिंसक झड़प, पतंग काटने के विवाद के बाद जमकर पथराव

Barwani जिले के राजपुर में पतंग काटने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।

author-image
Sourabh Pal

बड़वानी जिले राजपुर नगर के पंचायत बाड़ी क्षेत्र में शनिवार रात करीब 8 बजे पतंग काटने को लेकर दो पक्षों के बच्चों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद मामूली था, लेकिन बाद में दोनों पक्ष रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे। एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसमें दो भाइयों और एक अन्य के खिलाफ मामला कायम किया गया। इसके कुछ ही देर बाद नगर में तनाव की स्थिति बन गई। इसी दौरान अचानक दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। घटना के समय नगर में मेला लगा हुआ था, जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। पथराव में एक ट्रक, एक मारुति वैन और एक दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें