Advertisment

भीख मांगी, बिल चुकाया, तब मिली बेटे की लाश... सन्न कर देगी बरेली की ये कहानी

बरेली में निजी अस्पताल पर आरोप है कि 24 वर्षीय युवक की मौत के बाद ढाई लाख का बिल न चुकाने पर शव देने से इनकार किया गया। मजबूर पिता ने भीख मांगकर पैसे जुटाए, तब जाकर बेटे का शव मिला।

author-image
Sourabh Pal

उत्तर प्रदेश के बरेली से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक कहानी सामने आई है, जिसने पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई और इसके बाद अस्पताल ने ढाई लाख रुपये का बिल न चुकाने पर शव देने से इनकार कर दिया। मजबूर पिता को अपने बेटे की लाश लेने के लिए सड़क पर उतरकर लोगों से भीख मांगनी पड़ी।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, बदायूं के दातागंज क्षेत्र का रहने वाला युवक 1 दिसंबर को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ था। पहले उसका इलाज बदायूं में हुआ, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे बरेली के पीलीभीत बायपास स्थित निजी अस्पताल में रेफर किया गया। करीब 13 से 14 दिनों तक अस्पताल में इलाज चला, सिर का ऑपरेशन भी किया गया, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका।
परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद अस्पताल ने ढाई लाख रुपये का बिल थमा दिया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जब बिल नहीं चुका सका, तो अस्पताल ने शव देने से मना कर दिया। पिता ने अस्पताल के बाहर सड़क पर उतरकर लोगों मदद मांगी और किसी तरह पैसे जुटाए गए, तब जाकर शव सौंपा गया और अंतिम संस्कार किया गया। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि बिल माफ कर दिया गया था और यह पूरा मामला साजिश है। 

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें