Advertisment

Banaras Malaiyo Winter Special : बनारस में ठिठुराती ठंड में गुनगुनाती मिठास, सर्दियों में मलइयो बनी काशी की मीठी पहचान

ठंडी सर्दियों में बनारस की मलइयो देती है धूप जैसा एहसास। गलियों में घुली खुशबू, पिस्ता-बादाम की मिठास, पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों इसके दीवाने हैं। सर्दियों की खास पहचान है यह मिठाई।

author-image
Sourabh Pal

ठिठुराती ठंड में गुनगुनाती धूप जैसा एहसास..अगर किसी स्वाद का नाम है.. तो वो है बनारस की मलइयो..जो सिर्फ मिठाई नहीं..सर्दियों में काशी की सुबह की मीठी पहचान है..जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों को एक साथ खींचता है..बनारस की धूप, ठंडी हवा और गलियों में घुला यह स्वाद, हर पल को खास बना देता है..देखिए ये खास रिपोर्ट..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें