भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी मौजूद रहे। बंसल न्यूज से बातचीत में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अटल जी ने अपने विचारों और नेतृत्व से दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया।सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए प्रदेश में इस वर्ष को रोजगार और निवेश के रूप में मनाया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार विरासत से विकास की ओर आगे बढ़ रही है और उसी सोच के तहत नीतियां बनाई जा रही हैं।
इस प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम के साक्षी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बने। कार्यक्रम में अटल जी के जीवन, उनके योगदान और देश के लिए किए गए कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया। यह आयोजन अटल जी के विचारों और आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें