Assam का सख्त फैसला: शादी छिपाकर दूसरा ब्याह रचाया तो जाना होगा जेल, असम में नया कानून लागू
असम वो पहला राज्य बन गया है जहां सभी वर्गों के लिए बहुविवाह यानी एक से ज्यादा शादी को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है. असम विधानसभा ने असम प्रोहिबिशन ऑफ पॉलिगामी बिल, 2025 को पास कर दिया है.