Advertisment

Ambikapur: लाल विजय श्रीवास्तव का अद्भुत रिकॉर्ड, खुली आंखों से 12 मिनट 52 सेकंड तक देखा सूरज

अंबिकापुर के विजय श्रीवास्तव ने खुली आंखों से 12 मिनट 52 सेकंड तक सूर्य को देखकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया। योग और साधना से हासिल की यह बड़ी उपलब्धि।

author-image
Sourabh Pal

अंबिकापुर के लाल विजय श्रीवास्तव ने अपनी साधना और कॉन्सेंट्रेशन से एक अद्भुत कारनामा किया है....उन्होंने खुली आंखों से लगातार 12 मिनट 52 सेकंड तक सूर्य को देखा और इस रिकॉर्ड के साथ उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया....यह अंबिकापुर और सरगुजा जिले के लिए गर्व की बात है... लाल विजय ने योग और आत्म-नियंत्रण के जरिए यह उपलब्धि हासिल की है...संवाददाता दीपक कश्यप ने लाल विजय से खास बातचीत की देखिए ।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें