Advertisment

वीडियो कॉल पर न्यूड होकर लड़की ने फंसाया, फिर लूटे लाखों, लड़की की सच्चाई जान पुलिस भी रह गई दंग!

बेंगलुरु में Happn ऐप पर AI-generated अवतार ने 26 साल के लड़के को ब्लैकमेल कर 1.53 लाख रुपये ठग लिए। सचेत रहें, बहुत ज्यादा प्राइवेट चैट खतरनाक हो सकती है।

author-image
Sourabh Pal

बेंगलुरु में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हिला कर रख दिया है। एक 26 साल के युवक को Happn डेटिंग ऐप पर एक 'इशानी' नाम की लड़की मिली, जो असल में एक AI-जनरेटेड अवतार थी। बातों-बातों में वीडियो कॉल हुई, न्यूड वीडियो रिकॉर्ड किए गए और फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल। पीड़ित ने डर के मारे 1.53 लाख रुपये गंवा दिए। तकनीक के इस दौर में अपराधी कैसे AI का इस्तेमाल कर रहे हैं, जानने के लिए यह वीडियो पूरा देखें और सतर्क रहें!

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें