Crime Patrol देखकर नाबालिग ने बुना खुद की किडनैपिंग का जाल, Gwalior Police ने ऐसे किया पर्दाफाश
क्राइम पेट्रोल देखकर ग्वालियर के युवक ने खुद की किडनैपिंग का ड्रामा रच दिया। ऑनलाइन गेमिंग में 8 लाख का कर्ज चढ़ा था। पुलिस ने IMEI से सच पकड़ा, काउंसलिंग के बाद परिवार को सौंपा।