Advertisment

आज का मुद्दा: ब्यूरोक्रेसी बनी 'नवाब'..सांसद का अनोखा 'जवाब', मध्यप्रदेश में ब्यूरोक्रेसी बेलगाम?

राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर ने अधिकारियों का डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद नाराजगी जताते हुए मंच से उतरकर उनके पैर छुए। उन्होंने कहा, सिर्फ इवेंट नहीं, जमीन पर काम जरूरी है।

author-image
Sourabh Pal

जिस शख्स को आप पैरों में गिरते देख रहे हैं..ये कोई आम आदमी नहीं है..ये हैं राजगढ़ से सांसद रोडमल नागर..जिन्होंने एक कार्यक्रम में अधिकारियों का करीब डेढ़ घंटे इंतजार किया..इंतजार करते करते जब उनका धैर्य जवाब दे गया..इससे सांसद रोडमल नागर इतने नाराज हुए कि मंच से उतरकर अफसर के पैर छूने लगे..उन्होंने कहा, बेवकूफ की तरह डेढ़ घंटे इंतजार कराया गया। केवल इवेंट करने से कुछ नहीं होता, जमीन पर काम होना चाहिए..

Advertisment
AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें