गौहरगंज..रायसेन का छोटा-सा कस्बा..लेकिन बीते कुछ दिनों से हालात बेकाबू से नजर आ रहे हैं..6 साल की मासूम से बलात्कार के बाद आरोपी सलमान की गिरफ्तारी न होने पर भीड़ भड़की हुई है..बुधवार को ईदगाह गेट पर पथराव हुआ..हजारों की भीड़ जुटी जिसको काबू में रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहा.. आरोपी सलमान की तलाश में 20 टीमें जंगलों में कॉम्बिंग कर रही हैं..करीब 300 पुलिसकर्मी लगातार सर्च ऑपरेशन में लगे हैं..इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.. लेकिन इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर लापरवाही कहां हुई..इसी को लेकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने PHQ में मंगलवार रात बड़ी बैठक की..रायसेन रेप केस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई..एक्शन लेते हुए रायसेन एसपी पंकज पांडे को तुरंत हटा दिया..
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें