कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को एक बार फिर सुर्खियों में आ गए..सीडब्ल्यूसी बैठक शुरू होने से ठीक पहले दिग्विजय ने पीएम मोदी और लालकृष्ण आडवाणी की 1990 के दशक की एक पुरानी तस्वीर साझा की..तस्वीर में नरेंद्र मोदी आडवाणी के पैरों के पास बैठे नजर आ रहे हैं..पोस्ट के साथ दिग्विजय ने लिखा-एक जमीनी स्वयंसेवक कैसे संगठन के दम पर मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बना.. दिग्विजय सिंह ने इस तस्वीर को प्रभावशाली बताया..साथ ही इसे संगठन की ताकत का उदाहरण कहा..लेकिन वो यहीं नहीं रुके..उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को नसीहत देने में देरी नहीं की..दिग्विजय ने लिखा-जैसे चुनाव आयोग में सुधार जरूरी है, वैसे ही कांग्रेस में भी संरचनात्मक बदलाव की जरूरत है..उन्होंने कहा कि पार्टी को ज्यादा व्यावहारिक और डिसेंट्रलाइज बनाने की बात कही..साथ ही भरोसा जताया कि राहुल गांधी ये कर सकते हैं..पोस्ट सामने आते ही सियासी हलचल तेज हो गई..तो दिग्विजय सिंह ने अपने ही अंदाज में सफाई दी..
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें