Advertisment

Aaj Ka Mudda Madhya Pradesh : चौधरी की चित,पटवारी का पट, कांग्रेस जिला संगठन मंत्री की नियुक्ति रद्द

MP कांग्रेस में कलह बढ़ी: AICC ने PCC चीफ जीतू पटवारी की नियुक्तियां रद्द कीं। हरीश चौधरी ने पत्र लिखकर स्पष्ट किया कि बिना अनुमति कोई नियुक्ति नहीं होगी।

author-image
Sourabh Pal

 Aaj Ka Mudda Madhya Pradesh : कुछ ही दिन बीते हैं जब पचमढ़ी की वादियों में राहुल गांधी की मौजूदगी में मध्यप्रदेश  कांग्रेस ने एकजुटता की कसमें खाईं थीं ...लेकिन महीना भी पूरा नहीं हुआ है और कलह की खबरें आने लगीं ...और कलह भी ऐसी वैसी नहीं है ...इस बार केंद्र और राज्य संगठन आमने सामने नजर आ रहे हैं ...AICC प्रदेश प्रभारी जिलों के संगठन मंत्रियों की वो नियुक्तियां रद्द कर दी हैं ...जो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने की थीं ... इतना ही नहीं प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने  जीतू पटवारी को एक पत्र लिख कर हिदायत दी है की उनकी अनुमति के बिना किसी की भी नियुक्ति नहीं होनी चाहिए...हरीश चौधरी ने ये साफ किया है कि नियुक्तियों में गड़बड़़ी हुई है जिसे सुधारा जाएगा ..वहीं पटवारी का कहना है नियुक्तियों को लेकर जल्द तस्वीर साफ होगी। 

Advertisment
bansal news aaj ka mudda Aaj Ka Mudda Live MP Aaj Ka Mudda AaJ Ka Mudda bansal news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें