Advertisment

आज का मुद्दा: गेमचेंजर 'लाड़ली' प्लान, 28 में भी बनेगा 'वरदान, लाड़ली बहनों को 5 हजार!

आज के राजनीतिक और सामाजिक विमर्श का केंद्र बना हुआ है ‘लाड़ली’ प्लान, जिसे एक बड़े गेमचेंजर के रूप में देखा जा रहा है। इस योजना के तहत लाड़ली बहनों को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया है,

author-image
Sourabh Pal

लाड़ली बहनों को आर्थिक रूप से और सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़े सियासी दांव का एलान किया है..विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम ने बहनों को 5 हजार रुपए हर महीने देने का एलान किया..दरअसल कांग्रेस लाडली बहनों को 3 हजार देने की मांग कर रही थी..इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया कि लक्ष्य तीन नहीं..पांच हजार रुपये है..फिलहाल लाडली बहनों को हर महीने 1500 रुपए मिल रहे हैं..सीएम ने कहा कि सरकार का विजन इससे कहीं आगे का है..मुख्यमंत्री ने इसे नारी सशक्तिकरण का मिशन बताया.. उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी सीएम की मंशा पर मुहर लगाई..उन्होंने कहा कि सरकार राजस्व बढ़ाकर बहनों को तय लक्ष्य के मुताबिक पैसा देगी..वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए सवाल उठाया कि जब 3 हजार नहीं दे पा रहे, तो 5 हजार कहां से देंगे

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें