Advertisment

Aaj Ka Mudda : कांकेर पर 'कोहराम'...बंद से बढ़ेगा 'संग्राम'...

आज का मुद्दा में कांकेर की स्थिति पर फोकस किया गया है, जहां हालात ‘कोहराम’ जैसे बनते जा रहे हैं। बंद के आह्वान से तनाव और बढ़ने की आशंका है, जिससे क्षेत्र में संघर्ष यानी ‘संग्राम’ की स्थिति पैदा हो सकती है।

author-image
Sourabh Pal

कांकेर के आमाबेड़ा इलाके में कथित धर्मांतरण का मामला अब स्थानीय विरोध से निकलकर प्रदेशव्यापी आंदोलन का रूप ले चुका है..सर्व समाज के संगठनों ने इसे धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता से जोड़ते हुए सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है..इसी कड़ी में बुधवार को छत्तीसगढ़ बंद बुलाया गया है..सर्व समाज का कहना है कि किसी भी तरह का जबरन या लालच देकर धर्मांतरण उसको मंजूर नहीं है..व्यापारिक संगठनों ने भी बंद को समर्थन देते हुए दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है..चेम्बर ऑफ कॉमर्स के समर्थन से ये बंद अब और व्यापक होता नजर आ रहा है..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें