Advertisment

Aaj Ka Mudda : हेमंत का 'विजय मंत्र', बीजेपी को 2028 में अजेय बनाएगा खास तंत्र?

Aaj Ka Mudda में चर्चा हेमंत के उस ‘विजय मंत्र’ पर, जिसे बीजेपी को 2028 के चुनावों में अजेय बनाने की रणनीति बताया जा रहा है। क्या संगठनात्मक बदलाव और खास तंत्र पार्टी को बड़ी बढ़त दिला पाएगा, इसी पर सियासी मंथन।

author-image
Sourabh Pal

यही हेमंत खंडेलवाल का समन्वय मंत्र है..जी हां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पिछले दिनों सागर में दो वरिष्ठ नेताओं गोविंद राजपूत और भूपेंद्र सिंह के बीच की अनबन को जिस अंदाज में दूर किया..वही बीजेपी का आधार है..जहां संगठन सर्वोपरि होता है..दरअसल हेमंत खंडेलवाल 2028 के मिशन में जुट गए हैं..बंसल न्यूज के कार्यक्रम खास मुलाकात में उन्होंने कहा कि 2023 में पार्टी ने जो रणनीति बनाई ..2028 में उसको आगे बढ़ाया जाएगा ..कार्यकर्ता और मतदाता के बीच आपसी समझ ही 2028 में सफलता दिलाएगी..अब सुनिए क्या है हेमंत का विजय मंत्र जो पार्टी को हमेशा आगे रखता है..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें