Advertisment

Aaj Ka Mudda : गांव-बूथ तक 'हाथ'... क्या जनता देगी साथ ?

कांग्रेस का गांव से लेकर बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने का अभियान शुरू हो चुका है। आज के मुद्दे में चर्चा होगी कि क्या यह रणनीति जनता का भरोसा दोबारा जीत पाएगी और आने वाले चुनावों में कितना असर डालेगी।

author-image
Sourabh Pal

Aaj Ka Mudda : भोपाल की हुजूर विधानसभा के कोड़ियां गांव से कांग्रेस का गांव चलो-बूथ चलो अभियान का शुरू हो गया..प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया..संगठन सृजन अभियान के तहत कोड़ियां गांव में पहली ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी बनी..इस मौके पर पीसीसी चीफ ने ग्रामीणों से संवाद भी किया..उनके सुझाव के आधार पर ही पंचायत कमेटी का अध्यक्ष चुना गया..युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस और SC-ST प्रकोष्ठ की भी कमेटियां बनाई गईं..कांग्रेस का दावा है कि इससे कार्यकर्ताओं को सीधी ज़िम्मेदारी मिलेगी और संगठन की जड़ें गांव तक मज़बूत होंगी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें