Advertisment

Aaj Ka Mudda : दो साल की सरकार, तीन साल का प्लान, मंत्रियों के काम-काज की समीक्षा

दो साल पूरे कर चुकी सरकार अब तीन साल की कार्ययोजना पर फोकस कर रही है। आज के मुद्दे में जानें—मंत्रियों के काम-काज की अब तक की समीक्षा, उपलब्धियाँ, कमियाँ और आगे के लक्ष्य क्या हैं। जनता की उम्मीदों और प्रशासनिक चुनौतियों का भी विश्लेषण।

author-image
Sourabh Pal

आमतौर पर फील्ड में नजर आने वाले ... मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का बुधवार को पूरा दिन वल्लभ भवन में बीता ...वो एक बाद एक विभागों और उनके मंत्रियों की दो साल के काम काम काज की समीक्षा करते रहे... समीक्षा क दौरान कई अहम फैसले भी लिए गए ...इन समीक्षा बैठकों में सरकार की योजनाओं की प्रगति और फारवर्ड प्लान पर चर्चा की जा रही है ...समीक्षा क दौरान कई अहम फैसले भी लिए गए...स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जहां उन्होंने निजी अस्पतलों जबरन की जाने वाले सर्जरियों को लेकर कड़े निर्देश दिए तो वहीं ...सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान डिफ्लाटर किसानों को बड़ी राहत दी

Advertisment
mpnews mpcongress AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें