Advertisment

Aaj Ka Mudda : 'राजा' की 'भागवत' कथा, संघ प्रमुख से सहमत हुए दिग्विजय सिंह

Aaj Ka Mudda: दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘राजा’ की ‘भागवत’ कथा में संघ प्रमुख की बातें सही हैं। राजनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से चर्चा का केंद्र बनी यह टिप्पणी।

author-image
Sourabh Pal

दिग्विजय सिंह ने हिंदू शब्द की परिभाषा को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का खुलकर समर्थन किया है..उन्होंने कहा कि हिंदू कोई वैदिक शब्द नहीं है..ये फारसी भाषा से आया शब्द है..फारसी में ‘स’ को ‘ह’ बोला जाता है, इसलिए सिंधु नदी के इस पार रहने वाले लोग हिंदू कहलाए..दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोहन भागवत ठीक कहते हैं..हिंदू कोई धर्म नहीं, बल्कि एक भौगोलिक पहचान है.. हिंदू-मुसलमान, हिंदू-ईसाई, हिंदू-सिख..ये सभी इसी भूगोल से जुड़े लोग हैं..उन्होंने दो टूक कहा कि हमारा धर्म सनातन है, हिंदू नहीं..!

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें