Advertisment

आज का मुद्दा: Congress में 28 की तैयारी..अब गांव-बूथ की बारी, वार्ड से विधानसभा तक मचेगा घमासान

‘आज का मुद्दा’ में कांग्रेस की 2028 की तैयारी पर चर्चा। पार्टी अब गांव और बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने में जुटी है। वार्ड से लेकर विधानसभा तक सियासी घमासान तय माना जा रहा है।

author-image
Sourabh Pal

कांग्रेस की 2028 की सियासी तैयारी धीरे-धीरे सामने आ रही है..कांग्रेस ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए बड़ा दांव चला है..संगठन सृजन अभियान को आगे बढ़ाते हुए अब कांग्रेस गांव और बूथ पर फोकस करते हुए आगे बढ़ने वाली है..पॉलिटिकल अफेय़र्स कमेटी की बैठक के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने संगठन सृजन अभियान के नए चरण का खाका पेश किया..कांग्रेस ने साफ किया कि 1 जनवरी से 15 फरवरी तक गांव-गांव और बूथ-बूथ तक संगठन खड़ा किया जाएगा..हर पंचायत और हर वार्ड में कमेटियों का गठन होगा..नए सिरे से मंडल अध्यक्षों की भी नियुक्ति की जाएगी..कुल मिलाकर कांग्रेस का फोकस संगठन को नीचे तक ले जाने और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय करने पर है..गांव चलो–बूथ चलो 2026 में कांग्रेस का नया नारा होगा..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें