Advertisment

Aaj Ka Mudda CG: कांग्रेस में कलह... कैसे होगी सुलह? अंदरूनी मतभेदों से कांग्रेस में परेशानी

छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट के दौरे के दौरान धमतरी और कांकेर में कार्यकर्ताओं की भिड़ंत से कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान उजागर हुई। बैठकें प्रभावित हुईं और BJP ने इसे कांग्रेस की कमजोरी बताया।

author-image
Sourabh Pal

छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट के दौरे से कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान.. एक बार फिर सुर्खियों में है... धमतरी और कांकेर में हुए विवाद ने संगठनात्मक एकजुटता पर सवाल खड़े कर दिए हैं... दरअसल, सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरे का मकसद तो.. संगठन को मजबूत करना था... लेकिन सामने आई पार्टी की अंदरूनी फूट ने बनती बात तो बिगाड़ दिया... धमतरी और कांकेर में कार्यकर्ताओं की भिड़ंत ने न सिर्फ बैठकों का माहौल खराब किया.. बल्कि कांग्रेस नेतृत्व के एकजुटता के दावों पर भी बड़ा सवाल लगा दिया... इस मौके पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए विवाद की आग को और हवा दे दी.. और इसे आंतरिक कमजोरी बताया...

Advertisment
AAJ KA MUDDA Aaj Ka Mudda Live CG Aaj Ka Mudda AaJ Ka Mudda bansal news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें