Advertisment

8th Pay Commission: I8वां वेतन आयोग लागू होने में देरी, तो भी होगी बल्ले-बल्ले! लाखों कर्मचारियों को बम्पर राहत देगी सरकार.?

8वां वेतन आयोग बनने के बाद इसकी रिपोर्ट लागू होने में 2026 के अंत या 2027 तक का समय लग सकता है। लेकिन देरी होने पर भी कर्मचारियों को राहत मिल सकती है। सरकार अंतरिम राहत या बेसिक सैलरी बढ़ाने का विकल्प लागू कर सकती है, जिससे DA का लाभ जारी रहेगा।

author-image
Ujjwal Jain

केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है...केंद्र सरकार ने नवंबर 2025 की शुरुआत में... 8वें वेतन आयोग  के गठन को मंज़ूरी दे दी थी...इस आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 18 महीने का समय दिया गया है... ऐसे में सवाल यह है कि... यह नया वेतन आयोग कब लागू होगा? इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट और पिछले वेतन आयोगों के इतिहास को देखें.... तो यह प्रक्रिया पूरी होने और आयोग की सिफारिशें लागू होने में.... 1 से 2 साल का वक्त लग सकता है...इसका मतलब है कि 8वां वेतन आयोग 2026 के अंत.. या 2027 तक लागू हो सकता है...फिलहाल, सभी कर्मचारी और मजदूर संघ बेसब्री से इस रिपोर्ट और सरकारी मंज़ूरी का इंतज़ार कर रहे हैं.... वेतन आयोग को भले ही 18 महीने का समय दिया गया है, लेकिन ऐसी आशंका है कि यह आयोग समय सीमा बढ़ाने की मांग कर सकता है, जिससे लागू होने में 2 साल से भी ज़्यादा समय लग सकता है। लेकिन इस देरी में भी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत है! अगर रिपोर्ट डेडलाइन पर जमा नहीं हो पाती है या इसे लागू करने में वक्त लगता है, तो सरकार कर्मचारियों के लिए अंतरिम राहत  या उनके बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। ऐसा पहले भी 5वें वेतन आयोग के दौरान किया गया था। इस अंतरिम राहत के ज़रिए कर्मचारियों को तब तक महंगाई भत्ते (DA) का लाभ मिलता रहेगा और उन्हें सैलरी बढ़ने तक आर्थिक मदद मिलेगी। 

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें