Advertisment

Top Snowfall Destinations: सर्दियों में ये जगह दिलाएंगी स्वर्ग जैसा आनंद, आज ही घूमने का बनाए प्लान

सर्दियों के मौसम में हिल स्टेशन के नाम से ही मन में एक्सकिटमेंट शुरू हो जाती है। सभी लोगों का मन बर्फ़बारी वाली जगहों पर घूमने का मन होता है ।

author-image
Bansal news
Top Snowfall Destinations: सर्दियों में ये जगह दिलाएंगी स्वर्ग जैसा आनंद, आज ही घूमने का बनाए प्लान

Top Snowfall Destinations: सर्दियों के मौसम में हिल स्टेशन के नाम से ही लोगों के मन में एक्सकिटमेंट शुरू हो जाती है।

Advertisment

साथ ही अगर हिलस्टेशन पर बर्फ़बारी हो तो दिल और भी खुश हो जाता है। सर्दियों के मौसम में सभी लोगों का मन बर्फ़बारी वाली जगहों में घूमने की ओर ज्यादा आकर्षित होता है।

आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएँगे। जहाँ आप बर्फ़बारी का मजा ले सकतें हैं। इन जगहों पर आपको बर्फ़बारी के कारण स्वर्ग जैसा अनुभव मिलेगा।

"Meadow of Gold" कश्मीर

नेचर लवर्स को यह जगह जरूर पसंद आएगी। कश्मीर के सोनमर्ग जिसे "Meadow of Gold" यानि सोने का घास का मैदान के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ की बर्फ से जमी हुई झीलें ही सोनमर्ग की खासियत हैं।

Advertisment

अगर आपको स्नोबोर्डिंग का मजा लेना चाहतें हैं तो आपके लिए सोनमर्ग एक परफेक्ट डेस्टिनेशन होगा। बता दें कि सोनमर्ग में कभी-कभी अप्रैल के महीने में भी बर्फ़बारी होती है।

कश्मीर का सोनमर्ग का नाम दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है।

Sonmarg Jammu And Kashmir Best Places to Visit In Hindi | sonmarg jammu ...

"Juluk" पूर्वी सिक्किम

भारत के पूर्वी सिक्किम में बसी "जुलुक" बस्ती का नाम बहुत ही काम लोगों ने सुना होगा। लेकिन बता दें "जुलुक" भारत के सबसे अच्छे बर्फ़बारी जगहों में से एक है। ये पूर्वी सिक्किम से 9,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

पूर्वी सिक्किम में बसी ये बस्ती बहुत ही सक्रिय पर्यटन स्थल है। जिन लोगों को नयी नयी जगहों पर घूमने या अनुभव लेने का शौक है। उनके लिए ये बहुत अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है।

Advertisment

जैसा कि ज्यादा लोग इस जगह के बारे में नहीं जानतें तो आपको यहाँ बिना भीड़भाड़ के शांत वातावरण मिल सकता है।

publive-image

"Auli" चमोली ,उत्तराखंड

भारत के उत्तराखण्ड राज्य के चमोली ज़िले में स्थित "औली" का नाम बर्फ़बारी वाली डेस्टिनेशंस में सबसे पहले आता है।

औली को औली बुग्याल भी कहा जाता है। क्योंकि गढ़वाली भाषा में बुग्याल का मतलब पर्वतीय मर्ग (घास) से ढका मैदान है। औली बर्फ से घिरी चोटियों से लदा हुआ है।

Advertisment

बता दें कि औली को स्नोफॉल देखने के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन है। आप यहाँ से हिमालय की सुरम्य चोटियों का आनंद ले सकतें हैं। यहाँ घूमने की सबसे अच्छा समय जनवरी से मार्च के बीच होता है।

publive-image

Top Snowfall Destination, Snowfall Places, Snowfall Places to visit, Winter Vaccation, Snowfall Destination, top snowfall destinations in india, Travel,

ये भी पढ़े:

Tejas Movie Review: तेजस में नहीं नजर आया इंडियन एयरफोर्स का तेज, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

MP Holiday News: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? तो नोट कर लें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट, रह न जाए अधूरा

MP News: कतर ने भारत के 8 पूर्व नौ-सैनिकों को सुनाई सजा, भोपाल के पूर्णेंदु तिवारी भी शामिल, जानें क्या है पूरा मामला

Aaj ka Rashifal: इस राशि के बिजनेसमैन जातकों को प्रोजेक्ट्स के नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

travel winter vaccation Snowfall Destination Snowfall Places Snowfall Places to visit Top Snowfall Destination top snowfall destinations in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें