Advertisment

अमेरिका से टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट लीक: इजरायल की ईरान पर थी हमले की प्लानिंग! टेलीग्राम पर एक चैनल ने किए शेयर

US Intelligence Documents Leaked: अमेरिका से पेंटागन के सीक्रेट डॉक्यूमेंट लीक हो गए हैं, जिसमें इजरायल की ईरान पर हमले की प्लानिंग थी।

author-image
Ujjwal Rai
US INTELLIGENCE DOCUMENT LEAKED

US INTELLIGENCE DOCUMENT LEAKED

US Intelligence Documents Leaked: अमेरिका से पेंटागन के सीक्रेट डॉक्यूमेंट लीक हो गए हैं, जिसमें इजरायल की ईरान पर हमले (US Intelligence Documents Leaked) की प्लानिंग थी।

Advertisment

अब अमेरिका ने इस घटना की जांच करना शुरू कर दी है। इन सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक (US Intelligence Documents Leaked) होने के बाद अमेरिका की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, यह बर्लिन में दिए गए बाइडन के बयान से मेल खाता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें पता है कि इजरायल ईरान के खिलाफ कैसे जवाबी कार्रवाई करेगा।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि ये दस्तावेज (US Intelligence Documents Leaked) प्रामाणिक हैं और इनका लीक होना चिंता की बात है। बताया जा रहा है कि ईरान ने पेंटागन की साइट हैक कर के ये डॉक्यूमेंट लीक (US Intelligence Documents Leaked) किए हैं।

इजराइली सेना का लेबनान में सबसे बड़ा ऑपरेशन: नेतन्याहू की हत्या के प्रयास पर भड़का इजरायल, बेरूत पर किया हमला

Advertisment

टेलीग्राम पर लीक हुए डॉक्यूमेंट

18 अक्टूबर को ये डॉक्यूमेंट्स सबसे पहले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर लीक (US Intelligence Documents Leaked) हुए थे। CNN ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से लिखा कि ये 'मिडिल ईस्ट स्पेक्टेटर' नाम के चैनल ने शेयर किए गए थे। उसके बाद ऑनलाइन पोस्ट किए गए।

टॉप सीक्रेट नाम से लीक हुए दस्तावेज

SECRET DOCUMENTS

इन डॉक्यूमेंट पर टॉप सीक्रेट (US Intelligence Documents Leaked) और 15 और 16 अक्टूबर की तारीख लिखी हुई है। एक डॉक्यूमेंट के हिसाब से हमले के लिए इजराइल ने हथियारों को ट्रांसपोर्ट करना भी शुरू कर दिया है। इस डॉक्यूमेंट को नेशनल जियोस्पैटियल इंटेलिजेंस एजेंसी ने तैयार किया है।

SECRET DOCUMENTS

एक दूसरे डॉक्यूमेंट (US Intelligence Documents Leaked) में इजराइल की वायुसेना की एक्सरसाइज से जुड़ी हुई जानकारियां हैं। इसमें हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों के टेस्ट से जुड़ी जानकारियां हैं।

Advertisment

CNN ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इस मामले की जांच की जा रही है कि पेंटागन के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स (US Intelligence Documents Leaked) तक किन-किन लोगों की पहुंच थी।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस-शिवसेना के बीच आई दरार: महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ सकती है शिवसेना! सीटों के बंटवारे को लेकर नहीं बनी सहमति

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें