Advertisment

Top Scooter: इस अकेले स्कूटर ने मचा दी तबाही! बिक्री मामले में सबको पछाड़ा

Top Scooter: इस अकेले स्कूटर ने मचा दी तबाही! बिक्री मामले में सबको पछाड़ा Top Scooter: This single scooter created havoc! beat everyone in terms of sales sm

author-image
Bansal News
Top Scooter: इस अकेले स्कूटर ने मचा दी तबाही! बिक्री मामले में सबको पछाड़ा

Top 5 Scooter Sales. अब ये नहीं कहा जा सकता है कि लोग गाड़ियों को ही ज्यादा खरीदते है। देश में बाइक्स की बिक्री के साथ-साथ स्कूटर्स की भी खूब बिक्री हो रही है। अगर जनवरी 2022 की तुलना में इस साल देखें तो टॉप 10 स्कूटर की बिक्री 15.47 प्रतिशत ज्यादा बढ़ी है। जनवरी 2023 में कुल बिक्री 3,41,791 यूनिट हुई। इन आकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों का क्रेज स्कूटर के प्रति कितना बढ़ा रहा है। आज हम आपको आपको देश के 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स (Best Selling Scooter) के बारे में बताने वाले है। इसमें नंबर वन पर जो है उसके मुकाबले में दूर- दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है।

Advertisment

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने जनवरी 2023 में बिक्री के मामले में सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर रहा है । पिछले महीने इसकी बिक्री इतनी ज्यादा थी कि इसने कई बाइक्स को भी पीछे छोड़ दिया है। यह हीरो स्प्लेंडर के बाद देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा है।

गिरावट बाद के भी नंबर वन रहा जनवरी 2023 में एक्टिवा ने की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, इसके बावजूद स्कूटर की कुल बिक्री 1,30,001 यूनिट रही है। जबकि जनवरी 2022 में इसकी 1,43,234 यूनिट्स बिकी थ। यह मात्र एक ही ऐसा स्कूटर है जिसकी बिक्री 1 लाख यूनिट को पार कर पाई है

जनवरी 2023 में बिक्री में जो टॉप पर रहे स्कूटर पर नजर डालें तो लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS Jupiter रहा, जिसकी बिक्री में 25 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली। पिछले महीने इसकी 43,476 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह तीसरे पायदान पर सुजुकी एक्सेस रहा जनवरी 2023 में एक्सेस की 45,497 यूनिट्स बिकी हैं। चौथे नंबर पर TVS Ntorq रहा, जिसकी बिक्री में 15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली पिछले महीने इसकी 24,362 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह पांचवें पायदान पर Honda Dio रहा है। जनवरी 2023 में इसकी 18,752 यूनिट्स बिकी हैं।

Advertisment

Honda Activa tvs jupiter Honda Activa Price Best Scooter in India Best Selling Bike Honda Dio Honda Dio price Scooter Sales Suzuki Access Suzuki Access price Top 5 Scooter Sales TVS Jupiter price TVS Ntorq TVS Ntorq price Two Wheeler Sales
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें